Site Loader
परमजी, पप्र, परमयोग
परमजी, पप्र, परमयोग

अंग्रेजी का सुन्दर शब्द (GOD) को लीजिए. जी (G) का अर्थ है ग्रान्ड (महान), (O) का अर्थ है ऑर्गनाइजेसन (व्यवस्था) तथा (D) का अर्थ है डायवरसिटिज  (विविधता). इसलिए (GOD) शब्द का अर्थ हुआ “विविधताओं की महान व्यवस्था”. अब आप भगवान शिव के परिवार को देखिये. यहाँ बैल, शेर, चूहा, सांप तथा मोर साथ रहते हैं. यह विविधताओं की व्यवस्थाओं को दर्शाता है. विविधताओं को मत नष्ट करो. उसमें जीना सीखो. भगवान शिव को पार्वती की सत्यता पर विश्वास है तथा पार्वती को भगवान शिव में अपार श्रद्धा है. वह दोनों ही महान साधक हैं. आप दम्पति भी साधक बनो तथा आप भी भगवान शिव और पार्वती जैसा जीवन जीओ.

Enquiry
 Enquiry
Chat