पप्र (परम प्रयोग):

पप्र करो: परमजी आपकी इच्छा पूरी करेंगे. परमजी आपके संकट दूर करेंगे. पप्र से नहीं पूरी होती है – अति आशा – जैसे बिना खाए पेट भर जाये.

लाटरी, जुआ, व्यभिचार, में पप्र काम नहीं करता है.

कौन कर सकता है – जिसकी समस्या है वही पप्र करेगा. दूसरे लोग अपने अबोध बच्चों, पालतू  जानवरों, वनस्पतियों तथा बीमार या घायल, बेहोश व्यक्ति के लिए पप्र कर सकते हैं.

परमयोग करो: आपको मानसिक शांति मिलेगी. आध्यात्मिक अनुभव होगा. आपके परिवार में अधिक स्नेह व प्यार रहेगा.

चीनी की मिठास का अनुभव चीनी खाने से होता है. वाद विवाद करने से नहीं. इसी प्रकार पप्र करो आपका अनुभव ही प्रमाण होगा कि पप्र करने से परमजी इच्छा पूर्ण करते हैं. संकट दूर करते हैं.

प्रत्येक धर्म, जाति, गुरु परम्परा, इष्ट परम्परा के लोग अपना धर्म मानते हुए पप्र करके अपनी इच्छा पूर्ण करा सकते हैं.

P3Y से लाभ लेने हेतु – परमजी द्वारा आशीर्वादित-पप्र के 11 वाक्य

  1. परमं शरणं गच्छामि.
  2. हंसं शरणं गच्छामि.
  3. अद्वैतं शरणं गच्छामि.
  4. आनंदम शरणं गच्छामि.
  5. चरणं शरणं गच्छामि.
  6. हे परमजी.
  7. मुझ पर कृपा करो – मेरे परिवार पर कृपा करो.
  8. सिर झुकाकर परमजी  – तथा – परमजी की अदृश्य अलौकिक शक्ति को नमस्कार करता हूँ.
  9. P3Y में अपनी शक्ति दो – आशीर्वाद दो – वर्तमान से अधिक सुखी, सम्पन्न, शान्त, निरोग व आनन्द में रहूँ.
  10. इच्छा पूर्ण होते ही – पकर – में एक पैसा – परमजी के आदेशानुसार – परमजी की व्यवस्था में दूँगा.
  11. इच्छा पूर्ण होते ही – पकर में – एक नये व्यक्ति को – किसी भी माध्यम से P3Y सिखाऊंगा.

परमजी द्वारा गृहस्थ के लिए 10 आदेश.

  1. वर्तमान में जीयो तथा वर्तमान के संतों का आदर और देखभाल करो .
  2. भगवान शिव तथा पार्वती जैसा जीवन जीयो.
  3. अपने शरीर, मन तथा आत्मा की आवश्यक्तायों पर ध्यान दो.
  4. भक्त हनुमान का अनुशरण करो. वीर, ज्ञानी, अनन्य तथा सात्विक भक्त बनो.
  5. धैर्य पूर्वक सुनो, अन्य को भी शांति पूर्वक अपनी बात कहो.
  6. अपने कर्तव्यों का पालन अच्छी तरह करो.
  7. वही कहो जो तुम कर सकते हो. जो नहीं कर सकते वह नहीं कहो.
  8. सही दिशा से कमाओ, सही दिशा में खर्च करो और आनन्द में रहो.
  9. भले कर्म में अपनी आय का एक से तीस प्रतिशत रखो. किसी को उसके कर्मो से जानो, बातों से नहीं.
  10. अच्छे व्यक्तियों का साथ दो, सहायता करो तथा एकता रखो. बुरों को हतोत्साहित करो तथा उनका पर्दाफाश करो. अपने को समर्पित करो और मुक्ति पाओ. मेरे द्वारा बतायी गयी साधना करो. मुझमें विश्वास करो. तुम बच जाओगे.

प्रेम और आशीर्वाद के साथ
परमजी